मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्रीवेडिंग सेरेमनी 28 मई से 1 जून के बीच होगी। इटली और फ्रांस के बीच समंदर में क्रूज पर सफर करते हुए यह जश्न मनाया जाएगा। इस फंक्शन में सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और अन्य बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियां शामिल होंगी। खास बात यह है कि इस बार शकीरा परफॉर्म करेंगी। देखिए इस फंक्शन की झलकियाँ और जानिए कौन-कौन से सितारे इसमें शामिल हो रहे हैं।
#AnantAmbani #RadhikaMerchant #PreWeddingCeremony #MukeshAmbani #SalmanKhan #ShahRukhKhan #AamirKhan #RanbirKapoor #AliaBhatt #RanveerSingh #MSDhoni #Shakira #CruiseParty #BollywoodStars #InternationalGuests #youtubeshorts #shorts