PM Modi Rally in Karakat: बिहार के काराकाट में PM नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "...मैं आज बिहार के लोगों को एक और गारंटी दे रहा हूं जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूट कर नौकरी के बदले ज़मीन लिखवाई है। कान खोल कर सुन लो उनका भी जेल जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है..."