मैं पद्यमश्री हूं, मैं फिल्म मेकर हूं, कंगना बोली मुझे कांग्रेस की तरह भ्रष्टाचार करने की जरूरत नहीं

Views 280

पांगी:  मंडी संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत (BJP candidate Kangana Ranaut) मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र भरमौर के पांगी उप मंडल दौरे पर पहुंची । इस दौरान कंगना रनौत के स्वागत के लिए  पांगी के विभिन्न स्थानों से उमड़ा जनसैलाब ने पंगवाली वाद्य यंत्रों से उनका स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के साथ हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वह नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur)  भी मौजूद रहे । चॉपर के माध्यम से कंगना  मुख्यालय किलाड़ (Headquarters Killar) स्थित हेलीपैड में पहुंची जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरों से स्वागत किया । वहीं माल रोड किलाड़ में पंगवाली वाद्य यंत्रों के साथ रोड शो भी निकला गया । माल रोड़ किलाड़ में लोगों ने अपने घरों से कंगना रनौत पर फूल बरसाए और उन्हें इस बात का आश्वासन दिया कि इस बार भाजपा द्वारा दिया गया 400 पर का नारा जरूर पूरा होगा। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS