गांधीनगर के सेक्टर-1 में सरिता उद्यान चौराहे पर सोमवार दोपहर दो कारें टकरा गई। हादसे के बाद एक कार में आग लग गई। आग लगते ही कार चालक और उसमें बैठे लोग बाहर निकल गए। थोड़ी ही देर में कार आग का गोला बन गई। आग इतनी विकराल थी कि आग का धुआं दूर दूर तक दिख रहा था। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और पानी का छिड़काव आग बुझा दी, लेकिन आग से कार पूरी तरह खाक हो गई। हादसे में किसी जानहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण शोर्ट सर्किट बताया जाता है। हादसे के चलते कुछ समय के लिए यातायात जाम हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।