सदगमय मित्रों की ओर से साबरमती कॉलिंग के तहत साबरमती नदी के किनारे धोलेश्वर ब्रिज के निकट स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें दो ट्रैक्टरों में करीब 500 किलोग्राम से ज्यादा प्लास्टिक कूड़ा निकाला गया। गांधीनगर महानगरपालिका, गिर फाउण्डेशन और नेचर फर्स्ट के सहयोग से चलाए गए अभियान में 110 से ज्यादा लोग शामिल हुए। इसें 7 वर्ष से लेकर 75 वर्ष की आयु तक के लोगों ने अपना योगदान दिया। गुजरात पुलिस हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन हसमुख पटेल के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया। गांधीनगर महानगरपालिका के सेनेटरी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संदीप गोहेल ने इस कूड़े का उचित तरीके से निष्पादन किया। गीर फाउण्डेशन की ओर से आलापभाई ने बायो डायवर्सिटी दिवस को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सदगमय के कार्यकर्ताओं की ओर से स्वच्छता की शपथ ली गई।