भीषण गर्मी से बीते कई दिनों से उबल रहे जैसलमेर में रविवार का दिन भी अपवाद नहीं रहा। दिन में कभी-कभी हल्के बादल आने से भले ही क्षणिक छाया हुई हो लेकिन इसके अलावा पूरे दिन सूर्यदेव की भृकुटि तनी ही रही और लू के थपेड़ों के रूप में अंगारे बरसते रहे। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया, जो इससे पहले शनिवार को 46.2 डिग्री था। इस तरह से तापमान में थोड़ी कमी आई लेकिन इससे प्रचंड गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। इस बीच रात का न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री दर्ज किया गया है।