Lok Sabha Election 2024: रायबरेली आखिर क्यों कांग्रेस का गढ़ कहलाती है....आखिर क्यों मोदी लहर के बाद भी रायबरेली सीट कांग्रेस के हाथों से निकली नहीं...इसकी वजह है रायबरेली में गांधी परिवार से लोगों का वो जुड़ाव...जिसकी जड़े इतनी गहरी हैं...कि रायबरेली आज भी कांग्रेस के लिए सेफ सीट मानी जाती है..ऐसे ही एक परिवार से हमारे संवाददाता अखिल श्रीवास्तव ने बातचीत की जिनका ताल्लुक गांधी परिवार से तब से है, जब फिरोज गांधी इस सीट से चुनाव लड़ते थे..ये परिवार है 5 बार से कांग्रेस विधायक रहीं सुनीता चौहान का...