सिवनी. दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत छिंदवाड़ा-सिवनी-नैनपुर के बीच चलने वाली सवारी गाडिय़ों में गर्मी के इन दिनों काफी संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं। हालात ये हो गए हैं, कि लोगों को डिब्बों में बैठना तो दूर खड़े होने के लिए भी खूब मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं जिन यात्रियों को सवारी बोगी में जगह नहीं मिल पाई, वे पार्सल बोगी में ही सवार हो गए। कई लोगों ने रेल का पूरा सफर गेट पर लटके-लटके जोखिम उठाकर भी पूरा किया है। ऐसी ही तस्वीर एक दिन पूर्व मंगलवार को नैनपुर-सिवनी-छिंदवाड़ा ट्रेन में देखने को मिले।
पार्सल बोगी में एक ही गेट खुला था, जिससे जैसे-तैसे कुछ ही मिनट में पूरी बोगी ठसाठस भर गई। पार्सल रखने के लिए जो स्टेंड लगा है, उस पर महिला-पुरूष और बच्चे बैठ गए। बहुत से लोगों को बोगी के फर्श पर बैठना पड़ा। कुछ ही देर में गर्मी के कारण लोग पसीने से तर-बतर हो गए, लेकिन हर हाल में लोगों को सफर करना ही था। ऐसे ही मुश्किलों के बीच लोगों का सफर पूरा हुआ। लोगों ने बताया कि टिकट काउंटर पर पहुंचे थे, वहां बहुत खींचतान थी, तो बहुत से लोगों को बिना टिकट सफर करना पड़ा।