जानें क्या है मोहिनी एकादशी की माया_ When is Mohini Ekadashi 2024, Ekadashi Kab Hai

vedicastrology17 2024-05-15

Views 5

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का व्रत बहुत ही मंगलकारी माना जाता है। एकादशी तिथि हर महीने में दो बार आती है। यह व्रत वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। इस साल 19 मई को मनाई जाएगी मोहिनी एकादशी। मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा होती है। पंचांग के अनुसार, मोहिनी एकादशी का व्रत 19 मई, 2024 को रखा जाएगा।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मोहिनी एकादशी/Mohini Ekadashi के दिन भगवान विष्णु ने समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश को असुरों से बचाने के लिए मोहिनी अवतार लिया था। मोहिनी का रूप धारण कर भगवान विष्णु ने असुरों को अपने मोह माया के जाल में फँसाया, और मायाजाल फैलाकर सारा का सारा अमृत देवताओं को पीला दिया जिससे देवताओं को अमरत्व प्राप्त हो गया। इसी कारण इस एकादशी को मोहिनी एकादशी/Mohini Ekadashi कहा जाता है। इस दिन जो व्यक्ति सच्चे मन से भगवान विष्णु की पूजा करता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।

https://www.vinaybajrangi.com/vrat/ekadashi.php

#mohiniekadashi2024 #ekadashi2024 #mohiniekadashidate #ekadashivratkatha #shorts #trending

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS