Shri Ganesh Dwadashanam Stotram | श्री गणेश द्वादशनाम स्तोत्रम् | Shri Ganesh 12 Powerful Names @Mere Krishna
#ganesh #shri ganesh #ganesh stuti #ganeshmantra #shriganeshvandana #श्रीगणेश #गणेश #श्रीगणेशस्तुति
श्री गणेश द्वादशनाम स्तोत्र के पाठ के साथ-साथ गणेश चालीसा और गणेश स्तुति का भी पाठ करने से समस्त मनोकामना पूर्ण होती है और नियमित रुप से पाठ करने से रुके हुए कार्य भी पूर्ण होने लगते हैं। इस स्तोत्र का पाठ करने से साधक के जीवन में रोग, भय, दोष, शोक, बुराईयां, डर दूर हो जाते है। श्री गणेश द्वादशनाम स्तोत्र का पाठ करने से पूर्व पवित्रता का ध्यान अवश्य रखें। इससे मनुष्य को जीवन में बहुत अधिक लाभ प्राप्त होता है।