Akshaya Tritiya 2024- अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई को पूरे देश में मनाया जाएगा. इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. अगर आप भी इस मौके पर सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि गोल्ड शॉपिंग करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. सोने की बढ़ती कीमतों के कारण आजकल मार्केट में नकली सोना भी खूब बिकता है. अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं जिससे आप ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं.
#akshayatritiya #gold #jewellery #Gold #Goldratetoday #Todaygoldrate #Goldrateindelhi #goldchain #goldjewellery #akshayatritiya #akshayatritiya2024 #GoldAkshayaTritiya
~HT.99~PR.147~ED.148~CA.144~