VIDEO: हीटवेव से बचने के लिए पेट्रोल पंप पर वाटर स्प्रे, सिग्नल पर आर्टिफिशियल शेड

Patrika 2024-05-07

Views 158

तिरुपुर. पिछले 20 दिन से पूरा तमिलनाडु गर्मी से झुलस रहा है और गर्मी का असर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। तिरुपुर में गर्मी से बचने के लिए पेट्रोल पंप पर पानी का छिडक़ाव करने वाली डिवाइस लगाई गई है। यह डिवाइस क्षेत्र की जनता और वाहन चालकों को आकर्षित कर रही है। इससे न सिर्फ पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी बल्कि पेट्रोल-डीजल भरवाने आने वाले ग्राहक भी खुश हैं।

पेट्रोल पंप पर वाटर स्प्रे
लोगों को गर्मी से बचाने के लिए तिरुपुर महानगरीय क्षेत्रों में कई सिग्नल पर आर्टिफिशियल शेड की व्यवस्था की गई है। इसी तरह, तिरुपुर पेरियार कॉलोनी स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर भी आधुनिक तकनीक से वाटर स्प्रे की व्यवस्था की गई है, ताकि कर्मचारियों और ग्राहकों को गर्मी का एहसास न हो। यहां पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए आने वाले ग्राहक पानी की पिचकारी में खड़े हो जाते हैं, जिससे उन्हें धूप की गर्मी से राहत मिलती है।
पेट्रोल पंप के मालिक नटराजन का कहना है कि पिछले दस दिनों से गर्मी कुछ ज्यादा है इसलिए हमने लोगों के लिए वाटर स्प्रे की व्यवस्था की है। यहां धूप में टहल रहे लोग रुककर आराम करते हैं। हमने यह छोटी सी व्यवस्था की है ताकि सभी को लाभ मिल सके। इसी तरह अगर सभी क्षेत्रों में विशेष व्यवस्था कर दी जाए तो इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS