कोयम्बत्तूर में रेड लाइट पर दुपहिया वाहन सवारों को झुलसाती गर्मी से बचा रहा ग्रीन शेड

Patrika 2024-05-07

Views 53

कोयम्बत्तूर. तमिलनाडु के अधिकांश हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है और कई स्थानों पर तापमान 38 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है। कोयम्बत्तूर में इन दिनों भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो चुके हैं। सामान्य से अधिक तापमान रिकॉर्ड होने के बाद अब कोयम्बत्तूर नगर निगम ने पुलिस के साथ मिलकर दुपहिया वाहन चालकों के लिए गर्मी से निपटने के लिए कमाल का इंतजाम किया है। भीषण गर्मी में ट्रैफिक सिग्‍नल पर रुककर इंतजार करने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए विभाग ने हरे नेट का शेड लगाया है। भीषण गर्मी में इंतजार करने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए विभाग ने ट्रैफिक सिग्नल के पास हरे शेड नेट लगवाए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुपहिया वाहनों पर सवार लोग शेड के नीचे सिग्नल के हरा होने तक इंतजार करते नजर आ रहे हैं।


इंटरनेट पर इस पहल की बेहद सराहना हो रही है। लोग इसे एक बेहतरीन पहल बता रहे हैं। अन्य राज्यों के भी अपने-अपन राज्यों के अधिकारियों से इससे प्रेरणा लेने की अपील की है। एक बाइक सवार ने कहा कि, 'ये ट्रिक देखिए, ट्रैफिक सिग्‍नल शुरू होने के 10 फीट पहले से ही छाया शुरू हो जाती है। कम से कम चिलचिलाती धूप से बचने के लिए मोटरसाइकिल सवाल और पैदल चलने वालों को दिक्‍कत नहीं होगी।' 'उत्कृष्ट और प्रशासन को सलाम। आशा है कि कई नेता और अधिकारी प्रेरित होंगे।'

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS