सालमगढ़. सालमगढ़ थाना इलाके के घाटा इलाके में बुधवार को सवारियों से भरी जीप पलट गई। इस हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि जीप में सवार 10 लोग घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। यहां से दो को दलोट चिकित्सालय में लाया गया। जबकि अन्य को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। इनमें से एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गई। जबकि घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। दुर्घटना के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। जीप में सवार लोग खरीदारी के लिए दलोट जा रहे थे।अरनोद थाना अधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि सालमगढ़ थाना इलाके के नांदीखेड़ा और आसपास के गांव के लोग एक जीप में सवार होकर खरीदारी के लिए दलोट गांव की ओर जा रहे थे। रास्ते में सालमगढ़ घाट क्षेत्र में चढ़ाई के दौरान चालक की लापरवाही से गाड़ी रिवर्स में आने लगी। इसके बाद चालक ने अपना नियंत्रण वाहन पर से खो दिया और गाड़ी पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर सालमगढ़, अरनोद थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। गाड़ी पलटने से एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 व्यक्ति घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए प्रतापगढ़ के जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया।