उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पश्चिम बंगाल के संसदीय क्षेत्र हुगली के चुंचुड़ा में रोड शो के दौरान इस बार के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भी भाजपा के रेकॉर्ड बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, लेकिन विपक्षी दल देश में भ्रम का माहौल पैदा कर रहे हैं। लेकिन वे अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे।