Narendra Modi को तीसरी बार PM बनाने के लिए Kinnar समाज ने किया महायज्ञ

IANS INDIA 2024-05-01

Views 42

लोकसभा चुनाव में नरेंद मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी उर्फ़ टीना माँ ने विघ्नेश्वर महायज्ञ का आयोजन किया। उस दौरान अग्नि कुंड में हवन की आहुति दी गयी। जिसके बाद पूरे विधि विधान के साथ मन्त्रोउच्चार के बीच यज्ञ सपन्न हुआ। वहीं प्रयागराज शहर स्वाहा की धुन से गुंजायमान हो उठा और हवन से वातावरण शुद्ध हो गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के सामने महाआरती भी की गई उस दौरान किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ने कहा कि अबकी बार मोदी सरकार 400 पार करने जा रही है। हवन यज्ञ के माध्यम से मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए किन्नरों ने उनको आशीर्वाद दिया है।

#kinnar #kinnarcommunity #kaushalyanandgiri #mahamandaleshwar #kinnarakhara #loksabhaelection

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS