Debate Live : लोकसभा चुनाव के दो चरणों का चुनाव हो चुका है, लेकिन विपक्ष ने अभी तक अपने PM के चेहरे को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है, इसको लेकर BJP लगातार विपक्ष पर निशाना साध रहा है, PM मोदी ने तो चुटकी लेते हुए कहा, 5 सालों में 5 PM बनाना चाहती है कांग्रेस. अब सवाल ये उठता है कि, मोदी के मुकाबले कौन होगा विपक्ष के PM का चेहरा?