VIDEO: पहले मंजिल पर बैरियर पार कर लटके बच्चे को बचाने देवदूत बन आए पड़ोसी

Patrika 2024-04-29

Views 108

चेन्नई. आवड़ी में आफत में फंसे एक बच्चे का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसें देखकर लोग भगवान से प्रार्थना करने को मजबूर हो गए। वहीं देवदूत की तरह जान बचाने वाले पड़ोसियों की सराहना कर रहे हैं। आवडी में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में गलती से एक बच्चा बैरियर पार कर गया, जिसके बिल्डिंग के किनारे से गिरने का खतरा था, तभी पड़ोसियों की नजर उस पर पड़ी, उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर उसे बचाया। बच्चा थोड़ा-थोड़ा हिल रहा था और बैरियर के किनारे पर आ गया, वह डर के मारे रोने लगा। अपार्टमेंट में रहने वाले लोग और पडोसी बच्चे की हालत देखकर हैरान रह गए। सामने के फ्लैट के निवासियों ने बच्चे को मुश्किल हालत में देखा तो उन्होंने तुरंत उसे बचाने की क़वायद शुरू की। उनकी चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग बच्चे को बचाने में जुट गए और ठीक उसके नीचे चादर फैलाकर खड़े हो गए।
देवदूत बनकर आए पड़ोसी
इस बीच पहली मंजिल से दीवार फांदकर आए कुछ लोगों ने बच्चे को सुरक्षित बचा लिया। चंद मिनटों तक चले इस बचाव संघर्ष से हडक़ंप मच गया। कई लोग बच्चे को मौत के कगार पर लाने के लिए उसके माता-पिता की आलोचना करने लगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS