सिरोही. राजस्थान में गर्मी के तेवर दिन प्रतिदिन तीखे हो रहे हैं। कई जिलों में तापमान ४० डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। अभी वैशाख माह है। इसके बाद ज्येष्ठ व आषाढ़ मास आएगा। जिसमें भीषण गर्मी रहेगी। ऐसे में शिक्षा विभाग ने बढ़ती गर्मी व लू के प्रभाव से बचाव के लिए सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए है। वहीं, स्कूलों को दैनिक दिनचर्या में बदलाव के साथ ही फर्स्ट एड की सुविधा व अन्य इंतजाम करने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही इसमें गर्मी और लू से बचाव के कई तरीके भी बताए गए हैं।