कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर केशवपुरा फ्लाईओवर के निकट सडक़ किनारे खड़ी वैन में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते वैन आग का गोला बन गई। इस दौरान सडक़ पर जाम लग गया और लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।