महुवा (दौसा). कस्बे के भरतपुर रोड स्थित राजकीय विद्यालय के बाहर डेरे में सो रहे खानाबदोश परिवार के लिए गुरुवार रात्रि करीब 11 बजे एक कार काल बनकर आई। डेर में घुसी कार ने बच्चों, महिलाओं व पुरुषों को टक्कर मारते हुए खाट सहित घसीटते हुए करीब 100 फीट तक ले गई। इस हादसे में तीन जनों की मौत हो गई तथा 8 जने घायल हो गए। छह गंभीर घायलों को महुवा अस्पताल से जयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने कार को जब्त चालक रामजीत सैनी निवासी हलैना को गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक राजेंद्र मीणा, डिप्टी एसपी राजेंद्र कुमार, थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने महुवा अस्पताल पहुंचकर घायलों के हाल जाने।
इनकी हुई मौत
कार की टक्कर से राजू (50) पुत्र पपिया, हथौड़ी (65) पत्नी पपिया एवं परी (6) पुत्री दिलीप की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया और दोपहर में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ये हुए घायल
कार की टक्कर से घायल शेरू, जग्गा, दिलीप, सनी, सीमा व काजल को जयपुर रैफर कर दिया गया। वहीं उगन्ती और प्रिया का महुवा अस्पताल में उपचार किया गया।