Sugarcane Juice: गर्मियों के मौसम में गन्ने का जूस पीने का मजा ही कुछ और होता है. चिलचिलाती गर्मी में एक गन्ने का जूस ही है जो हर चौराहे पर आसानी से मिल जाता है और एक घूंट पीने पर ही लगता है जैसे शरीर की सारी गर्माहट शरीर से निकल गई है. लेकिन, गन्ने का जूस हर किसी के लिए अच्छा हो ऐसा जरूरी नहीं है. कुछ लोगों को इसके फायदों से ज्यादा नुकसान (Side Effects) भी हो सकते हैं. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आपको इस बात का ख्याल रहे कि कब गन्ने का जूस (Ganne ka juice) आपको पीना चाहिए और कब नहीं.. वीडियो में जानते है कि किन्हें नहीं पीना चाहिए गन्ने का जूस ?
Sugarcane Juice: Drinking sugarcane juice in summer season is a different pleasure. In the scorching heat, there is only one sugarcane juice which is easily available at every intersection and after drinking just one sip, it feels as if all the heat has gone away from the body. But, it is not necessary that sugarcane juice is good for everyone. Some people may suffer more side effects than its benefits. In such a situation, it is very important that you keep in mind that when you should drink sugarcane juice and when not.Kin Logo Ko Ganne Ka Ras Nahi Pina Chahiye, Teeth Cavity Se Lekar Heart Patient Tak..
#gannekarassideeffect #sugarcanejuicesideeffect #gannekajuicesideeffect #gannekarasnewstoday
~HT.97~PR.111~ED.284~