भक्तों ने अखंड ज्योत प्रज्वलित कर माता को रिझाया ..... देखें वीडियो

Patrika 2024-04-25

Views 33

अलावड़ा. मां मुरादें पूरी कर दे हलवा बांटूंगी’’ जैसे भजनों से राजराजेश्वरी मां कैला देवी के भजन-कीर्तन कर भक्ति में श्रद्धालु खूब नाचे। कोई हाथ उठाकर ताली बजा रहा था तो कोई सिर पर हाथ रखकर थिरक रहा। माता रानी का जागरण अलावड़ा कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर बुधवार रात को हुआ। श्रीराजराजेश्वरी मां केला देवी के प्रथम कीर्तन महोत्सव को देखने के लिए भक्तों का भारी भीड़ रही। जागरण में रात भर माता रानी के भक्तों ने बड़ी संख्या में भजनों का आनंद लिया।
अखंड ज्योत व दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम प्रारंभ : मां भगवती जागरण का शुभारंभ पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा ने माता के समक्ष अखंड ज्योत व दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि प्रदीप बक्शी, नरेश गोयल कोष अध्यक्ष, राजकुमार खंडेलवाल, राजेंद्र मिश्रा, सरपंच जुम्मा खान, रतिराम ङ्क्षछदवाड़, संजय ङ्क्षछदवाड़, समाज सेवक भगवान सहाय सैनी, पूर्व सरपंच धारा ङ्क्षसह, जवाहरलाल तनेजा सहित अन्य मौजूद रहे। जागरण में भजन गायक धर्मवीर गुर्जर, करिश्मा, विष्णु बृजवासी ने भजनों की प्रस्तुति दी। आकर्षक झांकी अजय बृजवासी आट््र्स ग्रुप मथुरा की ओर से दिखाई गई। कलाकारों और अतिथियों का कैला माता रानी की स्मृति भेंट देकर सम्मानित किया। गायकों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कई झांकियां सजाई
इस दौरान कलाकारों ने जागरण में भगवान शिव, बजरंगबली और राधा-कृष्ण की झांकी, भोले बाबा की झांकियां दिखाई। जिसमें शिवाजी का तांडव लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। अन्य देवी-देवताओं की झांकी प्रस्तुत की। राजराजेश्वरी मां कैला देवी की कथा व आरती कराकर श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया। इस जागरण के मौके पर पूर्व उपसरपंच गोङ्क्षवद खंडेलवाल, मनोज खंडेलवाल, संजय, अंजना खंडेलवाल सहित भारी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चे व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS