कुश्ती दंगल के साथ बीजासणी माता मेले का समापन, अमित व उमेश रहे संयुक्त विजेता

Patrika 2024-04-25

Views 24

हजारों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी

लालसोट. क्षेत्र के खुर्रा गांव स्थित प्रसिद्ध बीजासणी माता के यहां जारी पांच दिवसीय लक्खी मेले का समापन गुरुवार को हुआ। इस दौरान विशाल कुश्ती दंगल में देश के कई प्रांतों से आए नामी पहलवानों ने शिरकत करते हुए जोर-आजामाइश की। अंतिम कुश्ती 11 हजार रुपए की थी। जिसमें पानीपत हरियाणा के उमेश व केलादेवी के अमित संयुक्त विजेता रहे। दोनों ही पहलवानों ने करीब 15 मिनट तक एक दूसरे को मात देने का भरसक प्रयास किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला तो आयोजन समिति ने 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया। इस अतिरिक्त समय के दौरान भी उमेश व अमित ने काफी दांव लगाए, लेकिन अतिरिक्त समय में भी कोई नतीजा नहीं निकला तो निर्णायकों व आयोजन समिति ने दोनों ही पहलवानों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया। इसके बाद 11 हजार रुपए की राशि दोनों पहलवानों के बीच आधा-आधा बांट दिया गया।
कुश्ती दंगल देखने के लिए गुरुवार दोपहर से ही मेला स्थल पर हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं भी पहुंची। मंडावरी थानाधिकारी सुनील टांक की अगुवाई में पुलिस व आरएसी जाप्ता भीड़ को काबू करने में जुटा रहा। कुश्ती दंगल की शुरुआत 101 रुपए की से की गई और अंतिम कुश्ती 11 हजार रुपए की रही।

शुरुआती कुश्तियों में मनीष, घनश्याम, कृष्ण, मोनू, रामवीर, तिलकराम, वसीम, बनवारी, बिंदा, घनश्याम, प्रेमराज, समयसिंह, संजय, भजनलाल, श्याम, कोमल, मानसिंह, कलवा, बूच्चा, जयपाल, सचिन, रमन, महेश, रामवतार, टम्पू एवं गब्बू पहलवान विजेता रहे। सभी विजेताओं को सरपंच हरिओम मीना, थानाधिकारी सुनील टांक एवं नायब तहसीलदार जगदीश मीना एवं नाहरसिंह मंडावरी ने नकद राशि प्रदान की। ग्राम विकास अधिकारी बृजमोहन मीना, शंभूलाल गौतम, मोहनसिंह, हैड कांस्टेबल बनवारीलाल, ओमप्रकाश, विनोद कुमार समेत कई जने मौजूद रहे। मेले के सफल व सकुशल आयोजन पर ग्राम पंचायत के सरपंच हरिओम मीना ने सभी का आभार प्रकट किया एवं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान भी किया।(नि.प्र.)
दो महिला पहलवानों ने जीता दिल
कुश्ती दंगल में कई साल बाद महिला पहलवान भी शामिल होने के लिए पहुंची। इस दौरान हरियाणा के पलवल जिले बामनीखेड़ा निवासी दो महिला पहलवान कोमल व तमन्ना एक दूसरे के खिलाफ अखाड़े में उतरी तो दर्शकों ने जमकर तालियां बजाकर उनका हौसला बढा़या। कड़े मुकाबले में कोमल ने तमन्ना को हरा दिया, लेकिन दोनों ही महिला पहलवानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कई ग्रामीणों ने दोनों पहलवानों को नकद पुरस्कार भी प्रदान किए।
आखिरी दिन हजारों भक्तों ने किए माता के दर्शन
बीजासणी माता मेले के अंतिम दिन हजारों श्रद्धालुओंं ने माता के दर्शन किए और मन्नत मांगी। मंदिर परिसर व मेला परिसर में भीड़ को काबू रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा। मेले परिसर में अस्थाई दुकानों पर ग्रामीणों ने लोहे व अन्य घरेलू सामानों की खरीदारी की। महिलाओं व बालकों ने झूले व अन्य मनोरंजन के साधनों को लुत्फ उठाया।(नि.प्र.)


Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS