Lokesh Sharma Exclusive Interview: Rajasthan के 'फोन टैप कांड' पर बड़ा खुलासा! | Ashok Gehlot

India Daily Live 2024-04-25

Views 0

Lok Sabha Chunav 2024, Ashok Gehlot, Lokesh Sharma : राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले, सियासी भूचाल आ गया है. अशोक गहलोत के तत्कालीन OSD लोकेश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 2020 में सामने आए ऑडियो टेप समेत अन्य मुद्दों पर बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा, कि जिस व्यक्ति का यह सारा कारनामा किया था, उसने ही किनारा कर लिया. आज उन्होंने इस केस के बारे में बात तक करना बंद कर दिया है. जिसने आज तक जो कहा, जो निर्देश मिले, सिर्फ उन्हीं का पालन किया गया. उन्होंने कहा, कि मेरा दायित्व था, कि मैं उस भरोसे को बरकरार रखूं, लेकिन मैं अकेला कब तक यह सह पाता. बता दें, कि दूसरे चरण में जोधपुर में लोकसभा की वोटिंग होनी है, और यहां से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मैदान पर हैं. ऐसे में राजस्थान की सियासत पर पैनी नजर रखने वाले लोकेश शर्मा के खुलासे की टाइमिंग को खास बता रहे हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS