पटाखा फैक्ट्री में लगी आग: 24 घंटे बाद भी बार-बार सुलग रही, 18 दमकलों ने किए 100 फेरे... देखें वीडियो

Patrika 2024-04-24

Views 2K


भिवाड़ी. चौपानकी स्थित पटाखा फैक्ट्री में 24 घंटे बाद भी आग को बुझाने के प्रयास जारी रहे। पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार शाम को चार बजे आग लग गई थी। रीको फायर शाखा प्रभारी राजू ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री का टीन शेड ध्वस्त होकर नीचे गिर गया। अन्य भारी भरकम सामान भी नीचे गिर गया।
अंदर दबा हुआ बारूद बार-बार सुलगता रहा। उसमें अंदर तक पानी नहीं पहुंचने की वजह से आग पर नियंत्रण करने में मुश्किल आई। 24 घंटे में करीब डेढ़ दर्जन दमकल वाहन ने सौ फेरे लगाकर पानी छिड$का। दूसरे दिन भी दो से तीन दमकल वाहन मौके पर तैनात रहे और पानी का नियमित छिड़$काव करते रहे। पटाखा फैक्ट्री के बराबर में स्थित एल्युमिनियम कंपनी की आरसीसी छत आग की वजह से गिर पड़ी, छत के नीचे भी आग दहकती रही। वहां भी पानी नहीं पहुंचा जिससे एहतियात के तौर पर दमकल वाहन मौके पर उपस्थित रहे।
दर्ज हो सकता है मुकदमा : नगर परिषद अग्निशमन अधिकारी नरेश मीणा ने बताया कि इस तरह अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री संचालित करने और आग से हादसा होने की स्थिति में मुकदमा दर्ज कराया जा सकता है। इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट सीएमओ और कलक्टर को भेजी जाएगी। वहां से अनुमति मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS