पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग, धमाकों की आवाज से सहमे लोग, देखे वीडियो

Patrika 2024-04-23

Views 221

भिवाड़ी. चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार शाम को चार बजे आग लग गई। जहां तेज धमकानों के आसपास के लोग सहम गए। आग पास की दो अन्य फैक्ट्रियों में भी फैल गई। 18 दमकल कई घंटे तक आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही।
जानकारी के अनुसार जिस इकाई में आग लगी थी, उसमें तेज धमाके हुए। फैक्ट्री के मुख्य गेट पर बाहर की तरफ से ताला लगा हुआ था। आसपास के क्षेत्र में मौजूद लोगों ने बताया कि टीनशेड एवं अन्य सामान तेज धमाकों के साथ दूर तक उड गया। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल वाहन के पहुंचने से पहले आसपास की दो फैक्ट्रियों में भी फैल गई। एक गत्ते की फैक्ट्री में आग लग गई, जिसको बढऩे से पहले ही नियंत्रण कर लिया गया। जबकि दूसरी एल्युमिनियम के उत्पाद निर्माण करने वाली इकाई में आग से अधिक नुकसान हुआ है। आग के विकराल रूप को देखते हुए आसपास के क्षेत्र से 18 दमकल वाहनों को बुलाया गया। कई घंटे बाद भी आग पर नियंत्रण करने के प्रयास जारी रहे।

अवैध रूप से बन रहे थे पटाखे
जानकारी के अनुसार इस फैक्ट्री परिसर में अवैध रूप से पटाखे बन रहे थे। अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। आग से फैक्ट्री का टीनशेड उड़ गया। अंदर रखा सामान भी राख हो गया। आग की सूचना पर फैक्ट्री संचालक मौके पर नहीं पहुंचा और कार्यरत स्टाफ भी नहीं मिला।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS