24 Ka Akhada : चुनाव की दृष्टि से Bulandshahr सीट UP के महत्वपूर्ण सीटों में से एक है, Bulandshahr सीट को अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व माना जाता है, इस सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, और अब BJP इसमे किलेबंदी करने की तैयारी कर रही है, आइए जानें चुनाव लोगों को लेकर क्या सोचती है Bulandshahr की जनता.