कोटा मंडल होकर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन

Patrika 2024-04-22

Views 25

रेलवे की ओर से आगामी गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-ढेहर का बालाजी-पुणे, दरभंगा-दौराई-दरभंगा तथा साबरमती-पटना-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल गाडिय़ों का संचालन किया जा रहा है।

कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 01433 व 01434, पुणे-ढेहर का बालाजी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 01433, पुणे-ढेहर का बालाजी-पुणे साप्ताहिक 24 अप्रेल से 1 अप्रेल को (2 ट्रिप) पुणे से 9.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 7.45 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 01434, ढेहर का बालाजी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल 25 अप्रेल से 2 मई को (2 ट्रिप) ढेहर का बालाजी से 10.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 10 बजे पुणे पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में लोनावाला, कल्याण, कराड, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 05537 व 05538 दरभंगा-दौराई-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 05537, दरभंगा-दौराई स्पेशल रेलसेवा 4 मई से 29 जून तक (9 ट्रिप) दरभंगा से प्रत्येक शनिवार को 1.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.30 बजे दौराई पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 05538, दौराई-दरभंगा स्पेशल रेलसेवा 5 मई से 30 जून तक (9 ट्रिप) दौराई से प्रत्येक रविवार रात 11.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को 6.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सीतामढ़ी, बेरागनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ़ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 09477/09478 साबरमती-पटना-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09477, साबरमती-पटना स्पेशल 21 अप्रेल को (1 ट्रिप) साबरमती से 12.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.30 बजे पटना पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09478, पटना-साबरमती स्पेशल रेलसेवा 22 अप्रेल को (1 ट्रिप) पटना से 12.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानगंज, जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS