15 मिनट में 27 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश, देखें वीडियो

Patrika 2024-04-22

Views 1K

खैरथल जिला मुख्यालय के रीको औद्योगिक क्षेत्र के इस्माइलपुर रोड पर शनिवार रात बदमाश पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को उखाड़कर ले गए। एटीएम में 27 लाख रुपए कैश था। महज 15 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका फुटेज सामने आया है। खास बात यह है कि इस एटीएम पर कोई गार्ड भी तैनात नहीं था।

घटना शनिवार रात करीब 2.15 बजे की है। तीन नकाबपोश बदमाश एक सफेद कार से एटीएम के बाहर उतरे। पहले तीनों ने बिजली मीटर के साथ छेड़खानी करते हुए लाइन फाल्ट की। उसके बाद शटर उखाड़कर कैबिन में प्रवेश कर रस्सी के एक हिस्से को मशीन और दूसरे हिस्से को कार से बांधकर घसीटते हुए भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर किशनगढ़बास डीएसपी राजेंद्र सिंह व ततारपुर के थानाधिकारी अंकेश कुमार मौक़े पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार घटना का सबसे पहले पता एटीएम के बगल में चाय का खोखा चलाने वाले राजकुमार सिंधी को पता चला। ज़ब वह सुबह करीब चार बजे खोखा खोलने के लिए पहुंचा तो एटीएम कैबिन खुला हुआ था तथा बाहर शीशे बिखरे दिखाई दिए। घबराए राजकुमार ने पहले इंड्स कपनी के रात्रिकालीन गार्ड को इसकी सूचना दी। यहां से पुलिस के पास सूचना पहुंची। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कराते हुए कपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो मालूम हुआ की एक सफ़ेद रंग की कार जिसमे चार जने सवार थे।

एटीएम पर गार्ड नहीं, पुलिस गश्त कहां थी

औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि इस एटीएम पर कोई गार्ड नहीं रहता है। शाम सात बजे से सुबह सात बजे बंद रहता है। सबसे बड़ी बात यह है कि चोरी को अंजाम देते समय सायरन भी नहीं बजा। मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर सामने ही पुलिस लाइन है। इसके अलावा भी शहर के ज्यादातर एटीएम पर गार्ड की कोई व्यवस्था नहीं है। बड़ी बात यह है कि रात्रिकालीन गश्त में लगी पुलिस टीम को भी इसकी भनक नहीं लगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS