भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को हुब्बल्ली में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए राज्य की सिद्धरामय्या सरकार के खिलाफ कड़े प्रहार किए और जनता से सवाल किया कि क्या वे विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते देाना चाहते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धरामय्या ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की।