Rahasya : Utarakhand के श्रीनगर में स्थित है मां धारा देवी का मंदिर, इन देवी के बारे में ये कहा जाता है कि, ये दिन में तीन बार अपना रूप बदलती है, इन्हे देवभूमि की रक्षा करने वाली देवी भी कहा जाता है, इस देवी के मंदिर को लेकर कई पौराणिक मान्यताएं है, कहते इस देवी को जब-जब इनके मूल स्थान से हटाया गया तब-तब कोई आपदा आई.