हर्षोल्लास से मना ईद का त्यौहार’ मांगी देशवासियों के खुशहाली व समृद्धि की दुआऐं

Chanakya News India 2024-04-12

Views 4

महोबा जनपद तथा आप पास के क्षेत्र में इदुल फितर का पर्व हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया तथा नमाज के बाद मुल्क की खुशहाली और अमन चैन की दुआएं मांगते हुए सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। बताते चलें कि कस्बा चरखारी में ईद की नमाज तीन स्थानों में होती है जिसमें प्रमुख नमाज ईदगाह में हुई जहां जामा मस्जिद के इमाम सर्फउद्दीन ने ईद की नमाज पढ़ाई। सिया समुदाय ने ईद की नमाज कर्बला स्थित मस्जिद मे अदा की जबकि ईदगाह तक न पहुंच पाने वाले नमाजियों ने कस्बा स्थति भाभा जू की मस्जिद में ईद की नमाज अदा की। नमाज के बाद सभी ने मुल्क की खुशहाली के साथ अमन चैन की दुआएं मांगी। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगाते हुए ईद की मुबारकबाद दी। ईद की नमाज के प्रमुख स्थल ईदगाह में सुबह से ही नमाजियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी रही। ईद के मौके पर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया और रंग बिरंगे कपडेां में सुबह से ही बच्चे ईदगाह पहुंचे जहां ईदगाह मैदान में लगे मेला में बच्चों ने खूब खरीदारी की। पचराहा पर ईद मिलन तथा मुबाकरबाद के लिए कस्बा के संभान्त लोग मौजूद रहे तथा सभी ने मुस्लिम भाईयों को गले लगाते हुए ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी महोबा ,अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम महोबा ,सीओ रविकान्त गोंड, एसडीएम डॉ० प्रदीप कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना चरखारी गणेश प्रसाद गुप्ता भारी पुलिस के साथ पचराहा तथा ईदगाह में मौजूद रहे तथा लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। इसके अलावा कांग्रेस जिलाध्यक्ष तुलसीदास लोधी, सेवानिवृत्त अध्यापक आदित्यमणि शर्मा , पूर्व प्रधान अरविन्द राजपूत , संजीत कुमार, भाजपा महामंत्री कैलाश ताम्रकार’ सहित भारी संख्या में हिन्दू–मुस्लिम मौजूद रहे। नमाज के बाद पूरे दिन सिवईयों की दातवों का दौर चलता रहा।
विजुअल- संख्या 04

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS