झारखण्ड बोकारो से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
चांपी में पंच दिवसीय हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर
निकाली गई भव्य कलश यात्रा
बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार प्रखंड के चांपी पंचायत में गुरुवार को श्री श्री 108 पंच दिवसीय हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन का शुभारंभ किया गया जिसको लेकर गाजे बाजे के साथ हजारों भक्तो की उपस्थिति में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो यज्ञ स्थल से दामोदर नदी तट पर पहुंचे जहां वारानसी से आये यज्ञआचार्य पंडित कुंदन शास्त्री के द्वारा विधिवत मंत्र उच्चारण कर पूजा अर्चना कर जल भरवाया गया और पुण पूरे हर्षोल्लास एवं धर्म की जयकारों के साथ गांव भ्रमण करते हुए महायज्ञ स्थल पहुंचकर परिक्रमा की गई वहीं आज शोभा यात्रा, मंडप प्रवेश जलाधिवास एवं संध्या आरती की जाएगी
मौके पर जिप सदस्य माला कुमारी ,मुखिया रीता देवी, सीता सिताराम मुरमू ,मनोज ठाकुर, शंकर यादव, रमेश पंडित, नकुल यादव, दुख लाल यादव, संतोष ठाकुर ,सुनील ठाकुर, नारायण यादव, सुरेंद्र शर्मा ,भीम यादव, नीतू देवी ,कांता देवी सहित पूरे भक्तजन उपस्थित थे