हरियाणा में सरकार की पहल से शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण की दिशा में हुआ बड़ा काम

Views 39

किसी प्रदेश का उज्जवल-भविष्य इसी बात से तय होता है, कि वहां के युवा कितने शिक्षित, सक्षम और काबिल हैं. शिक्षा की इसी अहमियत को समझते हुए सरकार ने, हरियाणा में शिक्षा के क्षेत्र को आज की ज़रूरतों के अनुसार अपग्रेड और आधुनिक बनाने का काम कर दिखाया है. इस दिशा में पीएम श्री स्कूलों की शुरुआत एक मील का पत्थर साबित होता दिख रहा है। हरियाणा ही देश का पहला राज्य है जहां सबसे पहले पीएम श्री स्कूलों की स्थापना हुई है।

#HaryanaEducation #PMNarendraModi #PMSHRISchool

~PR.100~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS