शहनाई पर नाचते गाते रहे युवा
अलवर. पूज्य सिन्धी पंचायत की ओर से बुधवार को चेटी चंड महोत्सव सिंधियत दिवस सिंधु भवन दाउदपुर में मनाया गया। महोत्सव की शुरूआत प्रात: 8.15 बजे झंडा रोहण के साथ हुई । इसके बाद 9.15 बजे बच्चों के जनेऊ एवं मुण्डन संस्कार किए गए।