देश में स्टार्अप्स का यूनिकॉर्न (unicorn startups) में बदलने का दौर फीका पड़ रहा है क्योंकि हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स के मुताबिक 4 साल में पहली बार यूनिकॉर्न कंपनियों की संख्या घटकर 67 हो गई है. हालांकि, स्विगी (swiggy) और ड्रीम 11 (Dream 11) ने इस ग्लोबल लिस्ट में जगह बनाई. क्या है गिरावट की वजह और कौन से स्टार्टअप्स हैं लिस्ट में शामिल?