Elvish Yadav : स्नेक वेनम केस में यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली है, Noida पुलिस ने एल्विश के गुनाहों की पूरी फाइल तैयार कर ली है, कोर्ट में पुलिस ने 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, इस चार्जशीट में 24 गवाहों का जिक्र है, एल्विश का जेल भेजे गए सपेरों से संपर्क था.