➖➖➖➖➖➖
#acharyaprashant #vote #voting
वीडियो जानकारी: 08.03.24, महाशिवरात्रि विशेष सत्र, ग्रेटर नॉएडा
प्रसंग:
~ हमें किसको वोट देना चाहिए?
~ युवा होने के नाते, मैं किस दल का चुनाव करूँ?
~ कोई भी दल अभी के मुद्दों पर और उनके निवारण पर बात नहीं करता तो कैसे मैं उन्हें वोट दूँ?
~ वोट न दिया जाए तो लगता है कि ज़िम्मेदारी से भाग रहा हूँ, ऐसे में समझ नहीं आता क्या करना उहित है?
~ वोट देना का अधिकार किसको होना चाहिए?
~ जो भी राजनैतिक दल फालतू के मुद्दों की बात कर रहा है, उसको पूछिए कि असली मुद्दे कहाँ है?
~ प्रतिदिन कितनी प्रजातियां हैं जो पृथ्वी से सदा के लिए विलुप्त हो रही हैं? कौन सी पोलिटिकल पार्टी इन प्रजातियों की बात कर रही है?
~ अगर हम वोट डालने नहीं जाएंगे, तो कोई और वोट डाल के चला जायेगा तब क्या करेंगे?
संगीत: मिलिंद दाते
~~~~~