बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की कल यानी 28 मार्च 2024 को मौत हो गई. बांदा जेल में हार्ट अटैक के बाद उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज में रात 8.25 बजे लाया गया था. यहां मुख्तार अंसारी को आईसीयू में भर्ती कराया गया. 9 डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही थी. मुख्तार अंसारी पर 65 से ज्यादा मुकदमें दर्ज थे. मुख्तार अपने पीछे कई करोड़ की संपत्ति छोड़ गया है.
#mukhtaransari #mukhtaransarideathupdate #cmyogi
~HT.99~PR.147~ED.148~