ST Hasan Exclusive : एसटी हसन ने सपा के लिए Moradabad से नामांकन भरा था, उनके बाद दूसरे ही दिन रुचि वीरा ने भी नामांकन भरा जिसके बाद एसटी हसन के नामांकन को निरस्त कर दिया, जिसके बाद कई तरह की सियासी सरगर्मी शुरू हो गई, इसी मुद्दे को लेकर News Nation से खास बातचीत में एसटी हसन ने कहा, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के संस्कार इस तरह के है कि वो बड़ो की बात नहीं टालते, उनकी कोई ना कोई मजबूरी रही होगी, तभी मेरा नामांकन निरस्त किया गया.