IPL 2024 : IPL का 17वां सीजन शुरू हो चुका है, इस सीजन के 8वें मैच में Sunrisers Hyderabad और Mumbai Indians की भिड़ंत हुई, जिसमे Hyderabad ने Mumbai को 31 रनों से हराया, Mumbai Indians के कप्तान हार्दिर पांड्या ने हार की वजह बताते हुए कहा, हमने सोचा नहीं था इतने रन बन जाएंगे, हमारे पास अटैकिंग युवा बॉलर्स है, हमें कुछ चीजें ठीक करने की जरुरत है.