Bihar Politics : Bihar में पप्पू यादव को बड़ा झटका लगा है, लालू यादव ने Purnia से बीमा भारती को टिकट दिया, टिकट मिलने के बाद बीमा भारती ने कहा, Purnia की जनता उन्हें जिताएगी. बता दें कि, पप्पू यादव ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा था कि, वो Purnia से चुनाव लड़ेंगे.