चेन्नई. वेस्ट सईदापेट इलाके में सोमवार शाम का वक्त द्रमुक के ढोल नगाड़े और नारेबाजी का था। साउथ चेन्नई से पार्टी प्रत्याशी तंगपांडियन, स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यन के साथ खुली जीप में चुनाव प्रचार पर निकली थी। पूरे मार्ग में उनका भव्य स्वागत हुआ