मार्च खत्म होने में बस कुछ हीं दिन बाकी है. इसके बाद अप्रैल की शुरूआत हो जाएगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने अप्रैल में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday in April 2024) जारी कर दी है. जिसके अनुसार, अप्रैल में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको अप्रैल में बैंक से जुड़े काम हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट नोट कर लें. ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो.
#bankholidays #bank #rbi #april #newfinancialyear #march #aprilbankholidays #aprilrules
~PR.147~ED.148~GR.121~HT.96~