वर्ल्ड इनइक्वालिटी लैब (World Inequality Lab) के मुताबिक भारत (India) में आर्थिक असमानता बढ़ती ही जा रही है. 2022-23 में देश की कुल आय में टॉप 1% अमीर आबादी की हिस्सेदारी बढ़ कर 22% हो गई है, भारत इस मामले में अमेरिका (America), साउथ अफ्रीका (South Africa) और ब्राजील (Brazil) से भी आगे है. वीडियो में जानिए, अमीर और गरीब के बीच की खाई कैसे कम होगी.