धनेला गोशाला के बाहर दम तोड़ रहा गोवंश
शासकीय गोशाला धनेला में दर्ज 65 गोंवश पर वर्ष 2020 में चारा भूसा के लिए 87750 रुपए और सुदाना हेतु 29250 रुपए की राशि दी गई थी। उसके बाद लगातार गोशाला को सहयोग राशि जारी की जा रही है लेकिन स्थिति यह है कि वर्तमान में गोशाला में 20-25 गोवंश हैं। गोश