Lakh Take Ki Baat : ममता बनर्जी ने CAA के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, ममता बनर्जी ने कहा, CAA के नाम पर धोखाधड़ी ठीक नहीं, जानबूझकर रमजान से पहले का दिन CAA के लिए चुना गया, CAA नागरिकता का अधिकार छीनने की साजिश है. बता दें कि, देशभर में CAA लागू हो गया है, BJP ने देश से जो वादा किया था वो पूरा किया.