भारत जो वर्तमान में लोअर मिडिल इनकम वाला देश है, वो अगले 7 साल में अपर मिडिल इनकम वाले देशों (Upper Middle Income Countries) की लिस्ट में शामिल हो जाएगा. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (Crisil) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2031 तक देश की इकोनॉमी डबल होकर 7 ट्रिलियन डॉलर (7 Trillion Dollar Economy) की वैल्यू पार कर जाएगी. देश में प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) बढ़कर 4,500 डॉलर तक पहुंच जाएगी.