शेयर बाजार निवेशकों के लिए एक गुड न्यूज है. SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने कहा है कि 28 मार्च से T+0 सेटलमेंट व्यवस्था (T+0 Settlement System) लागू हो सकती है. इससे ट्रांजैक्शन वाले दिन ही आपके डीमैट अकाउंट में शेयर और पैसे क्रेडिट हो जाएंगे. बोनस और डिविडेंड भी उसी दिन खाते में क्रेडिट हो जाएंगे.